गांगुली पर बनेगी बायोपिक, पर्दे पर दिखेगी ‘दादा’गिरी

खेल

क्रिकेट के ‘दादा’ और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वर्तमान में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली फिल्म बनने वाली है।

फिल्ममेकर करण जौहर सौरव गांगुली पर फिल्म बनाएंगे। सौरव गांगुली देश और दुनिया में सबसे सम्मानित क्रिकेटरों में से एक हैं। वह न केवल भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक थे, बल्कि अपने साथियों विशेषकर वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर के साथ अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। यकीनन यह भारतीय क्रिकेट का सबसे यादगार समय था। उनकी यात्रा उतार-चढ़ाव और कुछ अविस्मरणीय क्षणों से भरा हुआ है।

13 जुलाई, 2002 को सौरव गांगुली की अगुवाई में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर नेटवेस्ट सीरीज अपने नाम की थी। इस दौरान वो एतिहासिक पल कौन भूल सकता है, जब सौरभ गांगुली ने लॉर्डस की बालकनी में खड़े होकर अपनी टी-शर्ट उताकर हवा में लहराई थी।

फिल्म निर्माता करण जौहर ने उनके जीवन पर फिल्म बनाने की उत्सुकता दिखाई है। हाल ही में करण तौहर ने सौरव गांगुली से मुलाकात की है। करण जौहर क्रिकेटर से मिलने के लिए बीसीसीआई कार्यालय गए थे और उन्होंने संभावित फिल्म के बारे में बातचीत की है।

यह देखना दिलचस्प होगा कि बड़े पर्दे पर दादा की भूमिका को कौन निभाता है। हालांकि अभी आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है।

इससे पहले भी चर्चा थी कि एकता कपूर सौरव गांगुली पर एक बायोपिक बनाएंगी। प्रिंस ऑफ कोलकाता सौरव गांगुली ने क्रिकेटरों पर बनी फिल्म के बारे में कहा था कि मुझे एमएस धोनी की बायोपिक (एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी) बहुत पसंद आई। सचिन तेंदुलकर की बायोपिक फिल्म ‘सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स’ थोड़ी अलग थी। अब 1983 की विश्व कप विजेता टीम पर फिल्म बन रही है। मैं इसे जरूर देखूंगा। जहां तक मेरी बायोपिक का सवाल है, हम इंतजार करेंगे और देखेंगे।

Share from here