3 arrested with fake currency notes of rs 5 lakhs

कोलकाता- पांच लाख के जाली नोट के साथ पकड़े गए तीन तस्कर

कोलकाता

कोलकाता। कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने मंगलवार देर शाम पांच लाख रुपये के जाली नोटों के साथ तीन तस्करों को पकड़ा है। इनकी गिरफ्तारी के बारे में एसटीएफ के उपायुक्त आईपीएस अपराजिता रॉय ने बुधवार सुबह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये सभी मूल रूप से बिहार के निवासी हैं लेकिन मुंबई में रहते हैं और वहां से जाली नोट लेकर कोलकाता में तस्करी करने पहुंचे थे।

इनकी पहचान मोहम्मद शाहिद (34), मोहम्मद सलीम शेख (36) और अंजार शेख (36) के तौर पर हुई है। शाहिद मूल रूप से बिहार के किशनगंज थाना अंतर्गत सयताबारी गांव का निवासी है जबकि मोहम्मद सलीम और अंजार शेख इसी जिले के साकिन मलिनगांव का निवासी है।
इन्हें कोलकाता के मैदान थाना अंतर्गत मेयो रोड पर पकड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि इन तीनों को मेयो रोड पर देखने के बाद इन्हें एसटीएफ की टीम ने सादी वर्दी में घेर लिया। इनके सामानों की तलाशी लेने पर उसमें से 2000 के 100 और 500 के 600 जाली नोट बरामद किए गए। इसकी कुल कीमत पांच लाख रुपये है। उन्होंने बताया है कि मुंबई, बिहार पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों में ये जाली नोटों की तस्करी करते रहे हैं। इनके कई और साथी हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है ।

Share from here