Bhupesh Baghel CBI – छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर सीबीआई की टीम पहुँची है। एजेंसी की टीमों ने रायपुर और भिलाई में छापेमारी की है।
Bhupesh Baghel CBI
बताया जा रहा है कि बघेल के आवास के साथ-साथ एक अन्य करीबी और एक वरिष्ठ अधिकारी के आवासीय परिसरों पर भी छापेमारी की है।
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए भूपेश बघेल ने X पर पोस्ट किया है। उनके कार्यालय द्वारा किए गए पोस्ट में लिखा है – अब CBI आई है।
आगे लिखा – आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित “ड्राफ़्टिंग कमेटी” की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है।उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुँच चुकी है।