breaking news

Domjur Case – सोदपुर मामले में श्वेता के फ्लैट के पीछे से मिला कुछ ऐसा…पुलिस कर रही जांच 

कोलकाता

Domjur Case – सोदपुर की पीड़िता के साथ मारपीट और उसके बाल काटने का आरोप लगा है। श्वेता खान और आर्यन खान पर आरोप है।

Domjur Case

आज पुलिस ने बांकरा फकीरपाड़ा स्थित श्वेता के फ्लैट के पीछे से कटे हुए बाल एकत्र किए। माना जा रहा है कि यह बाल पीड़िता के हैं। पुलिस इसे जांच के लिए भेज रही है।

दरअसल तीन दिन पहले  हावड़ा के डोमजूर में एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर सोदपुर की एक युवती को कथित तौर पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के मामले में नया खुलासा हुआ था।

पुलिस की जांच में पता चला है कि फरार आरोपी श्वेता खान और उसका बेटा आर्यन युवतियों को काम का लालच देकर उनसे पॉर्नोग्राफी का धंधा चला रहे थे और उनके अश्लील वीडियो बनाते थे

पीड़िता को पांच महीने तक घर में बंधक बनाकर अत्याचार किया गया था, जिसके बाद वह किसी तरह भाग निकली और खड़दह थाने में शिकायत दर्ज करायी।

Share from here