Baranagar

Baranagar – बेटे ने की पिता की हत्या, थाने में किया आत्मसमर्पण

कोलकाता

Baranagar – पिता की हत्या कर बेटे ने थाने में सरेंडर कर दिया है। घटना बारानगर के 24 शिशिर कुमार दाव रोड की है।

Baranagar

मृतक का नाम ललितकुमार अधिकारी (74) है। कथित तौर पर 52 वर्षीय गौतम अधिकारी का बुधवार की सुबह अपने पिता का कथित तौर पर तकिए से गला दबाकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना के बाद गौतम ने बारानगर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ललित का शव बरामद किया।

गौतम को गिरफ्तार करने के बाद बारानगर थाना पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पिता की हत्या करने के बाद गौतम ने बारानगर थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया।

इसके बाद थाने से गौतम की बहन को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सागर दत्त मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

शुरुआती पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला है कि ललित अपने बेटे को बुढ़ापे के कारण काफी परेशान करता था। इसी वजह से गौतम ने उसकी हत्या कर दी।

Baranagar – हालांकि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इसके पीछे कोई और वजह तो नहीं है।

Share from here