breaking news

Liluah – छात्र के पिता पर गृहशिक्षिका से दुष्कर्म का आरोप

कोलकाता

Liluah – छात्र और उसकी मां की अनुपस्थिति में छात्र के पिता पर ट्यूशन पढ़ाने आई गृहशिक्षिका के साथ दुराचार करने का मामला सामने आया है।

Liluah

घटना आज सुबज की है। जहां 19 वर्षीय शिक्षिका लिलुआ थाना क्षेत्र के गोलबाड़ी में छात्र को ट्यूशन पढ़ाने आई थी।

उस समय छात्र और उसकी मां घर पर नहीं थे और छात्र के पिता ने घर का दरवाजा बंद कर कथित तौर पर महिला के साथ दुष्कर्म किया।

इतना ही नहीं बताया जा रहा है आरोपी ने इस बारे में किसी को बताने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी।

आरोपी का नाम राहुल ठाकुर (30) है, वह पेशे से वैन चालक है। पीड़िता ने इस बारे में लिलुआ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Share from here