बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के एक और मामले की पुष्टि, संख्या बढ़कर हुई 20

कोलकाता

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। महज 2 दिनों के अंदर यह संख्या बढ़कर 15 से 20 पर पहुंच गई। रविवार देर रात तक 2 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रविवार अपरान्ह कोलकाता के अलीपुर स्थित भारतीय सेना के पूर्वी कमान के कमांड अस्पताल में तैनात एक चिकित्सक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

देर शाम सॉल्टलेक के एक निजी अस्पताल में भर्ती एक और मरीज के शरीर में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग सूत्रों ने बताया कि सॉल्टलेक के निजी अस्पताल में भर्ती शख्स की आयु 59 साल है। 28 मार्च को यानी एक दिन पहले ही बुखार, सर्दी और खांसी के लक्षणों के साथ उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। खून के नमूने को जांच के लिए बेलियाघाटा नाइसेड में भेज दिया गया था। रविवार रात इसकी रिपोर्ट आई है जिसमें उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

बताया गया है कि 16 मार्च से ही वह व्यक्ति बुखार से पीड़ित था। उसके बाद सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी। पहले उसे लगा कि शायद मौसम में बदलाव की वजह से बीमार पड़े हैं लेकिन 22 मार्च को उसे सांस लेने में काफी तकलीफ होने लगी। बताया गया है कि वह हुगली जिले के रहने वाले हैं।

16 मार्च से पहले एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुर्गापुर गए थे। उन्हें शुगर और हाइपरटेंशन की भी बीमारी है। डॉक्टरों ने बताया है कि मरीज को अस्पताल में भर्ती करने वाले उसके छोटे भाई के यात्रा विवरण के बारे में कोई जानकारी नहीं है। संक्रमित अधेड़ की हालत गंभीर है और आईसीसीयू में आइसोलेशन में रखा गया है।

Share from here