breaking news

Howrah – हावड़ा के चटर्जी पाड़ा के पास मिला शव, सड़क पर पड़े थे देहांश

बंगाल

Howrah – हावड़ा के चटर्जी पाड़ा मोड़ के पास एक भयावह घटना घटी। गुरुवार रात करीब 11:15 बजे स्थानीय निवासियों ने सड़क पर शव को देखा। जिसके हिस्से अलग अलग पड़े थे।

Howrah

जिस जगह शव पड़ा था, वहाँ रेलवे लाइन है। स्थानीय निवासियों ने ट्रेफिक पुलिस और बेंतरा थाने को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घटनास्थल को घेर लिया और संतरागाछी रेलवे पुलिस को सूचित किया।

रेलवे पुलिस शव को ले गई। प्रारम्भिक अनुमान है कि मृतक ट्रेन की चपेट में आया है। शुक्रवार सुबह तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी।

रेलवे पुलिस उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। उसने आत्महत्या की है या हादसे का शिकार हुआ है यह भी साफ़ नहीं हो पाया है।

Share from here