नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 से तीन और मौतें दर्ज की गई हैं। साथ ही मरने वालों की संख्या 114 तक पहुंच गई है। वहीं, पिछले 12 घंटों में ही कोरोना के 140 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 4421 हो गई है। मंगलवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में 66 मरीज विदेशी भी हैं।
वहीं, राहत भरी खबर भी है कि कोरोना से लोग तेजी से स्वस्थ्य हो रहे हैं। अब तक देश में 326 मरीज स्वस्थ्य हो कर घर वापस जा चुके हैं।
उधर, कोरोना ने त्रिपुरा में भी दस्तक दे दी है। यहां कोरोना का एक मामला दर्ज किया गया है। देश में महाराष्ट्र, राजस्थान और तमिलनाडु के बाद दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े रहे हैं। देशभर में 284 जिले कोरोना से प्रभावित हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब देश के 31 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।

