IND vs SA 1st Test

IND vs SA – भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट आज से

खेल

IND vs SA – भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज से शुरू हो रहा है।

IND vs SA

नए कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 फाइनल की रेस में अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहेगी।

वहीं, मौजूदा WTC चैंपियन दक्षिण अफ्रीका की टीम पाकिस्तान को हाल ही में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पटखनी देकर आ रही है।

भारतीय टीम घरेलू मैदान पर लगातार जीत की लय बनाए रखने के इरादे से उतरकर सीरीज की शुरुआत दमदार तरीके से करना चाहेगी।

दोनों टीमों के स्क्वॉड

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, वॉशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, कुलदीप यादव, बुमराह और अक्षर पटेल.

साउथ अफ्रीका: टेंबा बावुमा (कप्तान), ज़ुबैर हमजा, साइमन हार्मर, मारको यानसन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डे जोरजी, सेनुरन मुथुसामी, वियान मुल्डर, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन (विकेटकीपर), केशव महाराज, ऐडन मार्करम. 

Share from here