Sandeshkhali – शेख शाहजहां केस के गवाहों में से एक भोलानाथ घोष की गाडी का एक्सीडेंट हो गया है।
Sandeshkhali
ट्रक से आमने-सामने की टक्कर में भोलानाथ घोष घायल हो गए हैं। उन्हें गंभीर चोटों के साथ मिनाखान रूरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना को लेकर काफी हंगामा हुआ है। बताया जा रहा है कि भोलानाथ मामले की गवाही के लिए कोर्ट जा रहे थे। खबर मिलने के बाद नजात थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
क्या यह सिर्फ एक हादसा था या इसके पीछे कोई प्लान था इस पर अभी से सवाल उठने लगे हैं। घटना के बाद से आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार है। उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
भोलानाथ ने कहा कि हादसे के वक्त कार में सवार उनके बेटे को कोलकाता ले जाया गया है लेकिन खबर आ रही है कि के बेटे और उनके ड्राइवर की मौत हो गई है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी भोला ने आरोप लगाया था कि उनकी हत्या हो सकती है।
