Maniktala Fire – ऑक्सीजन सिलेंडर गोदाम में भीषण आग, कई बार सुनी गई धमाके की आवाज

कोलकाता

Maniktala Fire – कोलकाता के मानिकतला मेन रोड, घोषबागान संलग्न एक ऑक्सीजन सिलेंडर के गोदाम में देर रात भीषण आग लगी।

Maniktala Fire

आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 15 गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

दमकल अधिकारियों के अनुसार, संबंधित गोदाम में कोई अग्नि-निवारण व्यवस्था मौजूद नहीं थी और न ही गोदाम के पास कोई वैध कागज़ात थे।

शुरुआती जांच में लापरवाही के संकेत मिले हैं। आग ऑक्सीजन सिलेंडर के गोदाम से फैलकर पास स्थित एक फैक्ट्री तक पहुंच गई, जिससे वह फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

आस पास के इलाकों से कई बार धमाके की आवाज सुनी गई। आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटें और धुंए दूर से ही देखे जा सकते थे।

Share from here