indore water contamination

Indore – फोकट का प्रश्न – दूषित पानी पीने से इंदौर में 15 लोगों की मौत, कई बीमार, जिम्मेदार कौन?

मध्य प्रदेश

Indore – देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के भागीरथपुरा में गंदा पानी पीने से 15 लोगों की मौत हो चुकी है।

indore water contamination

1400 लोग बीमार हैं जिनमे से 200 लोग अस्पतालों में इलाजरत हैं। हालांकि आंकड़ों में स्थानीयों और प्रशासन में असमानता है।

घटना की बात करें तो लोगों के अनुसार यह अचानक से नही हुआ है। कई दिनों से पानी मे बदबू आ रही थी। इसकी शिकायत पार्षद, विधायक तक भी की गई पर कुछ नही हुआ।

ऐसे तो यह घटना बहुत बड़ी है। अब कई कदम उठाए जा रहें हैं, लेकिन क्या सरकार इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है?

indore water contamination – मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को जब गंदे पानी पीने से लोगों की मौत और इलाज के बिल भुगतान से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने इसे फोकट का प्रश्न बता दिया।

शब्दों की मर्यादा लांघते हुए कैमरों के सामने उन्होंने आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया। हालांकि बाद में मंत्री ने माफी मांगते हुए अपने शब्द के लिए खेद प्रकट किया।

indore water contamination – भागीरथपुरा, विजयवर्गीय के विधानसभा क्षेत्र ‘इंदौर-1’ में आता है। गंदे पानी के कारण अस्पताल में भर्ती लोगों में से 50 को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।

जब उनसे पूछा गया कि कई मरीजों को निजी अस्पतालों को चुकाए गए बिल का भुगतान नहीं मिला है तो विजयवर्गीय बिफर गए।

इसे फोकट का सवाल बता दिया। इसके बाद आपत्तिजनक शब्द कहे। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद विजयवर्गीय ने बयान जारी करके खेद जताया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं और मेरी टीम पिछले दो दिनों से बिना सोए प्रभावित क्षेत्र में लगातार स्थिति सुधारने में जुटी हुई है।

दूषित पानी से मेरे लोग पीड़ित हैं और कुछ हमें छोड़कर चले गए। इस गहरे दु:ख की अवस्था में मीडिया के एक प्रश्न पर मेरे शब्द गलत निकल गए।

इसके लिए मैं खेद प्रकट करता हूं, लेकिन जब तक मेरे लोग पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ नहीं हो जाते, मैं शांत नहीं बैठूंगा।”

indore water contamination – अब बात करें जिम्मेदारी की तो पार्षद ने कहा कि यह सिस्टम की लापरवाही है। उन्होंने कहा कि 40 प्रतिशत इलाको में समस्या है।

विजयवर्गीय ने कहा कि दूषित पानी के स्रोत की पहचान कर ली गई है और उसका उपचार किया जा रहा है… एक-दो दिन में स्थिति सामान्य हो जाएगी।

हमने 50 टैंकर तैनात किए हैं और लोगों को नर्मदा का पानी उपलब्ध करा रहे हैं, साथ ही हमने हर घर में क्लोरीन भी वितरित की है।

Share from here