दिल्ली – पिज्जा डिलिवरी करने वाला शख्स कोरोना पॉजिटिव, 72 लोग क्वारंटाइन

दिल्ली

दिल्ली में एक पिज्जा डिलिवरी करने वाले शख्स कोरोना पॉजिटिव निकला है। इसकी लापरवाही 72 लोगों पर भारी पड़ गई है। हौज खास और मालवीय नगर के 72 लोगों को होम क्वारनटीन कर दिया गया है।

हालांकि, अधिकारियों ने डिलिवरी ब्वॉय की डिटेल नहीं शेयर की है। साउथ दिल्ली जिले के डीएम बीएन मिश्रा ने बताया कि डिलिवरी ब्वॉय के संपर्क में 72 लोग आए थे। अभी तक इन लोगों का टेस्ट नहीं किया गया है। सभी लोगों को होम क्वारनटीन किया गया है। अगर इन लोगों में कोरोना के लक्षण मिलते हैं तो इनकी जांच की जाएगी।

बूथ स्तर की टीमें यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या पिज्जा डिलिवरी ब्वॉय 72 लोगों के अलावा किसी के संपर्क में आया था

Share from here