कोलकाता। कोलकाता में पुलिस महकमे के अंदर कोरोना तेजी से पांव पसारता जा रहा है।अब अस्पतालों की सुरक्षा में तैनात दो पुलिस कॉन्स्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इनमें से एक पुलिसकर्मी आरजीकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सुरक्षा चौकी पर तैनात था। और दूसरा तिलजला थाने में कार्यरत है।
आरजीकर अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मी को इलाज के लिए ईएम बाईपास के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। और तिलजला थाने के पुलिसकर्मी को अलीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। दोनों के शरीर में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इनके संपर्क में आए लोगों की शिनाख्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है ताकि उन्हें एकांतवास (क्वॉरेंटाइन) किया जा सके। उनके पूरे परिवार को आइसोलेट किया गया है और सभी के नमूने जांचने के लिए संग्रहित किए जा रहे हैं।
