कोलकाता। कोलकाता पोर्ट इलाके के भाजपा नेता राकेश सिंह के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने केस दर्ज किया है।
आरोप है कि उन्होंने महानगर के एक बड़े अस्पताल को खाली करवाने संबंधी फर्जी खबरें सोशल साइट पर साझा की थी। सिंह ने फेसबुक पर लिखा था कि उन्हें अति विश्वस्त सूत्रों से यह खबर मिली है कि दक्षिण कोलकाता के बेलव्यू अस्पताल को रात भर के अंदर खाली कराया जा रहा है। इसकी वजह है कि यहां राज्य के एक अति विशिष्ट व्यक्ति को भर्ती किया जाना है।
सिंह ने इस पोस्ट को बांग्ला, हिंदी और अंग्रेजी तीनों भाषाओं में लिखा और मीडिया कर्मियों से अपील की है कि वह अति विशिष्ट शख्स कौन हैं, इस बारे में कमेंट में बताएं। कई लोग वहां कमेंट करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम लिख रहे हैं।
दक्षिण प्रशासनिक विभाग के उपायुक्त की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया है कि बेलव्यू अस्पताल को खाली कराने संबंधी जो खबर फैलाई जा रही है वह पूरी तरह से फर्जी है और इसे गलत इरादे से फैलाया जा रहा है। इस तरह का पोस्ट करने वाले के खिलाफ केस शुरू किया गया है।
