- 34,109 मरीज इलाज के बाद हुए स्वस्थ
नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब 90 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4987 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 90,927 पर पहुंच गई है।
वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 120 मौतें दर्ज हुई हैं। इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2872 तक पहुंच गई है। रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में विदेशी भी हैं।
वहीं राहत भरी खबर भी है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3956 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में कुल 34,109 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं। देश में अब कोरोना के कुल 53,946 एक्टिव मामले हैं।
