बड़ाबाजार में बिजली की आपूर्ति में रुकावट आने से बड़ाबाजार के लोग आतंकित है। एक मकान के निवासियों ने बताया कि पिछले कई दिनों से लाइट का लोड कम ज्यादा हो रहा है, सीईएससी में शिकायत करने पर वहाँ से दो लोग आते हैं और देखकर बोल देते हैं कि कुछ नहीं, सब ठीक है लेकिन निवासियों की माने तो यह खतरे का काम है।
इतने दिनों तक तो केवल घरों की लाईट फलक्चुएट होती थी लेकिन अब मीटर बॉक्स में भी समस्या आ रही है। एक व्यक्ति ने बताया कि न तो कम्पनी का कस्टमर केयर नम्बर लग रहा है और न ही मेल और ट्वीट का कोई जवाब आ रहा है, करें तो क्या करें और किसे कहे सबकुछ भगवान भरोसे है।
उल्लेखनीय है कि व्यवसायिक और रिहायशी दोनों ही रूप में बड़ाबाजार घनी आबादी वाला क्षेत्र है इसलिए किसी बड़ी दुर्घटना के प्रति लोगों के मन में भय बना हुआ है।
