कोलकाता। कोरोना पीड़ित रोगियों के इलाज के लिए समर्पित किए गए कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में अब दूसरे रोगियों का इलाज भी होगा। सभी विभागों के आउटडोर खोल दिए जाएंगे और हर तरह के रोगियों को भर्ती लेने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। गुरुवार को कलकत्ता मेडिकल कॉलेज की ओर से इसी तरह की विज्ञप्ति जारी की गयी है।
दरअसल मेडिकल कॉलेज समेत अन्य कोरोना समर्पित अस्पतालों के जूनियर डॉक्टर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि कोरोना समर्पित अस्पतालों में कोरोना रोगियों का इलाज हो, इससे कोई समस्या नहीं है। लेकिन दूसरे रोगियों का भी इलाज होना चाहिए। अगर दूसरे रोगियों का इलाज नहीं होगा तो जूनियर डॉक्टर प्रैक्टिस नहीं कर पाएंगे और उनका ज्ञान नहीं बढ़ेगा। इसे लेकर लगभग एक महीने से जूनियर डॉक्टर लगातार आंदोलन कर रहे हैं।
अब कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल ने सभी तरह के रोगियों को भर्ती लेकर इलाज करने की घोषणा कर दी है। उल्लेखनीय है कि कोरोना समर्पित होने के बाद अस्पतालों के आउटडोर को बंद कर दिया गया था और केवल आपातकाल को खुला रखा गया था, जिसमें आने वाले कोरोना रोगियों की प्रारंभिक जांच के बाद भर्ती किया जाता था। अब प्रबंधन के नए फैसले से उम्मीद है कि राज्यभर से इलाज के लिए कोलकाता आने वाले लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगे।
