कोलकाता। 10 साल पहले 26 नवम्बर 2008 को मुंबई के ताज होटल समेत अन्य जगहों पर हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। सोमवार को इस बारे में मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि आज 26/11 हमले की दसवीं बरसी हैै। इस दिन आतंकियों के हमले में मारे गए सभी लोगों को मैं श्रद्धांजलि दे रही हूं। इस दौरान लोगों को बचाते हुए अपनी जान गंवाने वाले पुलिस और सेना के जवानों और उन सभी लोगों के परिजनों को मेरी सांत्वना है जिन्होंने इस बर्बर हमले में अपनी जान गंवाई थी।
उल्लेखनीय है कि 26/11/08 को मुंबई में हुए आतंकी हमले भारत पर हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला था जिसने दुनिया को अमेरिका में हुए 9/11 हमले की याद दिला दी। इस हमले में 160 से भी ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।
