सनलाइट, कोलकाता।हावड़ा आशा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा डाक्टर अमित तिवारी (बी एच यू ,वाराणसी) , संगीता श्रीवास्तव (समाजसेवी, लखनऊ) एवं राज सिंघानिया (समाजसेवी, कोलकाता) के सौजन्य से बापू विद्यापीठ (बंगला), हावड़ा हाट प्राथमिक विद्यालय एवं अनंतप्रसाद सिंह विद्यालय में विद्यार्थियों को स्कूल बैग एवं चाकलेट वितरित किया गया। संस्था के अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि शिक्षा सत्र २०१८-१९ में संस्था द्वारा अभी तक हावड़ा के वार्ड २९ और वार्ड ३० के ८ विद्यालयाें में बैग वितरण का कार्यक्रम हो चुका है। इस अवसर पर संस्था की तरफ से अरुण कुमार तिवारी, बृजकिशोर शाही, हरेराम चौबे, मृत्युंजय मिश्रा, अमर शाही, मनोज कुमार गुप्ता , सुरेन्द्र सिंह, अनिल प्रसाद, धीरज ठाकुर, अजय तिवारी एवं प्रतीक तिवारी उपस्थित थे।
