ड्रग मामले में आज एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एनसीबी के दफ्तर में पहुंच चुकी है। उनसे पांच सदस्य टीम पूछताछ कर रही है। श्रद्धा भी पहुंच चुकी है। वहीं सारा अली खान का पहुंचना बाकी है। शुक्रवार को रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ हुई थी।
दीपिका की मैनेजर करिश्मा से एनसीबी फिर पूछताछ करेगी। करिश्मा एनसीबी गेस्ट हाउस के लिए निकल गई हैं। रिपोर्ट्स हैं कि आज करिश्मा और दीपिका पादुकोण को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिश्मा ने चैट की बात क़ुबूल की है, लेकिन ड्रग्स पर गोल-मोल जवाब दे रही हैं।
