Adenovirus Death : बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ, 2 बच्चों मौत

कोलकाता बंगाल

हावड़ा के उदयनारायणपुर निवासी 9 माह के बच्चे की बीती रात बीसी रॉय चिल्ड्रन हॉस्पिटल में मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि एडेनोवायरस(Adenovirus Death) ही नहीं, बल्कि अस्पताल की लापरवाही और गलत इलाज ने बच्चे की जान ले ली। परिजन के मुताबिक 2 फरवरी को 9 माह के बच्चे को पहले बीसी रॉय चिल्ड्रन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि 11 फरवरी को घर ले जाने के बाद बच्चे को फिर से बुखार आ गया। उन्हें 14 फरवरी को दूसरी बार अस्पताल लाया गया था। लेकिन उस वक्त आरोप है कि बच्चे को बिना भर्ती कराए ही घर भेज दिया गया। परिजनों का दावा है कि 19 फरवरी को बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर उसे दोबारा बीसी रॉय अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिकायत है कि हालत गंभीर होने के बावजूद बेड की कमी के कारण बच्चे को आईसीयू में नहीं रखा जा सका। फिर कल बच्चे की मौत हो गई। अभी अस्पताल प्रशासन की ओर से जवाब आना बाकी है।

उधर, कलकत्ता मेडिकल कॉलेज के मदर एंड चाइल्ड हब में भर्ती डेढ़ साल के बच्चे की आज सुबह एडेनोवायरस (Adenovirus Death) से मौत हो गई।कल्याणी की रहने वाली बच्ची को चार दिन पहले कल्याणी मेडिकल कॉलेज से कलकत्ता मेडिकल रेफर किया गया था। परिवार की शिकायत है कि आईसीयू नहीं होने के कारण उन्हें कई अस्पतालों में जाना पड़ रहा है।

Share