इटावा में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार देर रात सड़क हादसा हो गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक देवरिया और गोरखपुर से अजमेर शरीफ जा रही बस की टक्कर डंपर से हो गई। हादसे के वक्त बस में 46 सवारियां मौजूद थीं। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि देवरिया, गोरखपुर से अजमेर शरीफ जा रही बस रात करीब 3 बजे आगे चल रहे डंपर से टकरा गई।
