पशु तस्करी मामले में अनुब्रत मंडल के आज निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय में पेश होने की संभावना है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक एडिशनल एसपी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम अनुब्रत से पूछताछ करेगी। अनुब्रत मंडल की मौजूदगी को देखते हुए निजाम पैलेस में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है।
