मेदिनीपुर। ममता बनर्जी की कैबिनेट से इस्तीफा दे चुके तृणमूल के बागी नेता शुभेंदु अधिकारी के समर्थकों के घरों पर हमले और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं।
आरोप है कि सोमवार को नंदीग्राम रास उत्सव में शामिल होने गये शुभेंदु अधिकारी के साथ जो कार्यकर्ता मौजूद थे उनमें से कुछ के घर में तोड़फोड़ हुई है। सूत्रों ने बताया कि तोड़फोड़ करने वाले और जिनके घर तोड़फोड़ हुई है दोनों ही तृणमूल कांग्रेस के हैं।
आरोप है कि तृणमूल नेता मानस भुइयां के समर्थकों ने शुभेंदु अधिकारी के समर्थकों के घरों में तोड़फोड़ की है। बम भी फेंके गए हैं। घटनास्थल से एक ताजा बम भी बरामद हुआ है।
हालांकि तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा कर्मियों ने तोड़फोड़ किया है। दरअसल पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के बाद सबसे बड़ा जनाधार शुभेंदु अधिकारी का है। फिलहाल वह ममता से नाराज हैं और कैबिनेट से इस्तीफा दे चुके हैं। इसके बाद लगातार टीएमसी के नेता, मंत्री, विधायक शुभेंदु पर जुबानी हमला बोल रहे थे। अब उनके समर्थकों के घर भी हमले किए गए हैं।
