जम्मू-कश्मीर की टीवी कलाकार अमरीन भट्ट की हत्या में शामिल दोनों आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। कश्मीर के अवंतीपोर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा के दोनों आतंकी मारे गए हैं।
बता दें, टीवी कलाकार की हत्या के बाद से ही सुरक्षाबल इन दोनों आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। वहीं, सुरक्षा बलों ने एक अलग ऑपरेशन में श्रीनगर में भी दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। वहीं IGP कश्मीर ने कहा है कि, कश्मीर घाटी में 3 दिनों में 10 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया है।