आयुष्मान खुराना का शायराना अंदाज, फैन्स ने ली चुटकी

Uncategorized मनोरंजन
ayushman khurrana
image- twitter/Ayushmann Khurrana

अभिनेता आयुष्मान खुराना इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी शायरी के कारण चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल आयुष्मान खुराना इन दिनों अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लगातार शायरी से फैन्स का दिल जीत रहे हैं।आयुष्मान ने हाल ही में अपने ट्वीटर एकाउंट पर बहुत ही मजेदार शायरी की जिसके बाद उनके फैन्स ने खूब चुटकी ली। उन्होंने लिखा, जिस अखबार में आज मेरा नाम है, कल उसमें बड़ा पाव परोसा जाएगा| एक बार फिर वक़्त की बदलती आदत को भरपूर कोसा जाएगा।
आयुष्मान की इस शायरी पर किसी ने कमेंट करते हुए उन्हें एक्टिंग छोड़कर शायर बनने की सलाह तक दे डाली। एक ने लिखा है कि सुनो, चंडीगढ़ में हमारे पास बड़ा पाव नहीं है? इसे बंद करो, ये ललचाने वाला है। एक ने आयुष्मान खुराना को नाना पाटेकर के ‘क्रांतिवीर’ का डायलॉग ही याद करवा दिया।

खुराना के लिए 2018 शानदार गया है| उनकी ‘बधाई हो’ और ‘अंधाधुंध’ सुपरहिट ही थी| वर्ष 2017 में आयुष्मान खुराना की ‘शुभ मंगल सावधान’ और ‘बरेली की बर्फी’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था। आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्मों में ‘ड्रीमगर्ल’ और ‘बाला’ शामिल हैं।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *