breaking news

Bagda Bye Election – बागदा में भाजपा प्रार्थी की गाड़ी पर हमला

बंगाल

Bagda Bye Election – उपचुनाव को लेकर हिंसा जारी है। बागदा से बीजेपी प्रत्याशी की कार पर हमला हुआ है जिसपर आयोग ने कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।

Bagda bye election

रायगंज में भाजपा उम्मीदवार मानस कुमार घोष और टीएमसी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई भी हुई। उसके बाद उनकी गाड़ी पर हमला हुआ।

आयोग ने तुरंत फोर्स भेजने का आदेश दिया। आयोग ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी से रिपोर्ट मांगी। चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी को इलाके में स्थिति को तुरंत नियंत्रित करने का निर्देश दिया है।

उपचुनाव में मानस घोष टीएमसी के कृष्ण कल्याणी से मुकाबला कर रहे हैं। बागदा में सुबह से ही छप्पा वोटिंग और हिंसा की खबर आ रही है।

Share from here