Bihar Floor Test – बिहार में आज फ्लोर टेस्ट, देखें क्या है सीट समीकरण

बिहार

Bihar Floor Test – बिहार में आज एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट होगा। नीतीश कुमार के सामने भी इस बार चुनौती है।

Bihar Floor Test

9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या वो बहुमत साबित कर पाएंगे। लालू यादव की पार्टी ने खेला होने की बात कही है।

बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं। इसमें से पक्ष में कुल 128 विधायक हैं। बीजेपी के 78 विधायक, जेडीयू के 45, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के चार विधायक और एक विधायक निर्दलीय हैं।

वहीं, विपक्ष में कुल 115 विधायक हैं, जिसमें से आरजेडी के 79, कांग्रेस के 19, लेफ्ट के 16 और AIMIM के एक विधायक शामिल हैं।

जेडीयू की बैठकों में कुछ विधायको ने टेंशन बढ़ा दी है।अगर ये विधायक विधानसभा में दूर रहते हैं और जीतन राम मांझी की पार्टी हम के विधायक यू टर्न लेते हैं तो बीजेपी-जेडीयू गठबंधन सरकार पर संकट की स्थिति बन जाएगी।

हालांकि, भाजपा और नीतीश कुमार की पार्टी को विश्वास है कि फ्लोर टेस्ट के दौरान पार्टी के सभी विधायक विधानसभा में मौजूद रहेंगे।

Share