breaking news

Bijnor Train Accident – दो हिस्सों में बंट गई किसान एक्सप्रेस

उत्तर प्रदेश

Bijnor Train Accident – उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक बड़ा रेल हादसा टल गया है। यहां फिरोजपुर से धनबाद जा रही किसान एक्सप्रेस ट्रेन कपलिंग टूटने की वजह से दो हिस्सों में बंट गई। घटना सुबह करीब 4 बजे की है।

Bijnor Train Accident

इंजन के साथ का आगे का हिस्सा आगे निकल गया और पीछे की आठ बोगियों अलग हो गई। पीछे की बोगियां रेलवे ट्रैक पर कुछ दूर तक दौड़ने के बाद रुक गई।

गनीमत रही कि इसमें कोई जानमाल का नुकसान नही हुआ है। मौके पर पहुंचे रेल अधिकारियों ने ट्रेन के दोनों हिस्सों को जोड़ने की कोशिश शुरू की।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक तकनीकी खामी की वजह से यह हादसा हुआ है। ट्रेन के दोनों हिस्से सुरक्षित हैं और इनमें बैठे यात्रियों को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

Share from here