breaking news

Birati में निर्माणाधीन मकान का हिस्सा गिरने से एक की मौत,6 गिरफ्तार

कोलकाता

Birati में शनिवार रात निर्माणाधीन मकान का एक हिस्सा गिर गया जिसमे एक महिला की मौत हो गई। घटना में पुलिस ने बिल्डिंग के प्रमोटर समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

Birati

रविवार की सुबह एयरपोर्ट पुलिस ने निर्माणाधीन मकान के तीन प्रमोटर और लेबर प्रभारी समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

मृतका के पति ने प्रमोटर समेत चार लोगों के खिलाफ एयरपोर्ट थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके तुरंत बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

उल्लेखनीय है कि शनिवार की रात उत्तर दमदम नगर पालिका के वार्ड नंबर 17 में एक पांच मंजिला मकान का एक हिस्सा गिर गया। उस समय केया शर्मा चौधरी घर के नीचे खड़ी होकर फोन पर बात कर रही थी।

निर्माणाधीन मकान की ईंट उसके सिर पर गिरी और महिला की मौत हो गई। इसके बाद मृतिका के पति सुदीप शर्मा चौधरी ने एयरपोर्ट थाने में अवैध निर्माण की शिकायत दर्ज करायी।

उनके आरोप पत्र में प्रमोटर गौतम दे, उनके सहयोगियों साजू सेन, तपनभा घोष और बिल्डर अजय रॉय का नाम शामिल है। रविवार सुबह उस घटना में प्रमोटर समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया।

Birati – मृतक के पति सुदीप ने दावा किया कि पांच मंजिला बहुमंजिला इमारत का निर्माण नगर पालिका की अनुमति के बिना किया जा रहा था। उसके सामने सड़क सिर्फ 8 फीट की है।

Share from here