उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर बने एक पुल पर शनिवार देर रात ब्लास्ट होने से रेलवे ट्रैक में दरार आ गई। इस ट्रैक को डेटोनेटर के जरिए निशाना बनाया गया। दो हफ्ते पहले पीएम मोदी ने इस ट्रैक का उद्घाटन किया था। अब इस मामले में पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ यूएपीए एक्ट की धारा- 16 और धारा 18 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना उदयपुर-सलूम्बर मार्ग पर केवड़े की नाल में ओडा रेलवे पुल पर हुई थी। अब तक की जांच में सामने आया है कि रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट करने के लिए सुपर पावर 90 कैटेगरी के विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था।
