South Africa के जोहान्सबर्ग में BRICS शिखर सम्मेलन के दौरान ग्रुप फोटो के लिए पीएम मोदी जब मंच पर पहुँचे तब जमीन पर भारतीय तिरंगे को देखा। नेताओं को कहाँ खड़ा होना है इसको चिह्नित करने के लिए मंच के फर्श पर सभी देशों के झंडे रखे थे।
Brics Pm Modi
पीएम मोदी ने झंडे को देखकर ये सुनिश्चित किया कि वे उस पर कदम न रखे।पीएम ने तिरंगे को उठाया और अपने पास रख लिया। पीएम मोदी को देख दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने भी कुछ ऐसा ही किया।