breaking news

Burrabazar – स्वर्ण व्यवसायी को माओवादी के नाम से धमकी भरी चिट्ठी, 50 लाख..

कोलकाता

Burrabazar – कोलकाता में माओवादी के नाम से पत्र भेजकर पैसे वसूलने की धमकी का मामला सामने आया है। चिट्ठी में 50 लाख रुपये की मांग की गई है।

Burrabazar

घटना के बाद व्यवसायी ने बड़ाबाजार थाने की पुलिस से संपर्क किया है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जांचकर्ता इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या यह पत्र किसी माओवादी नेता ने भेजा है या फिर फर्जी है। शिकायत करने वाले का प्रतिष्ठान राम रहीम मार्केट की चौथी मंजिल पर स्थित है।

पत्र में लिखा गया है कि उत्तर 24 परगना के देगंगा थाना क्षेत्र के हादीपुर कॉलोनी में 50 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया तो वह कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा।

इसके बाद पत्र में व्यवसायी को धमकाया गया है और कहा गया है कि पुलिस के पास जाने पर भी उसे कोई राहत नहीं मिलेगी।

Share from here