breaking news

Calcutta University Hostel – कलकत्ता विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में गिरी लोहे की बीम, छात्राएं दहशत में

कोलकाता

Calcutta University Hostel – कलकत्ता विश्वविद्यालय के बीडन स्ट्रीट स्थित गर्ल्स हॉस्टल की लोहे की बीम गिरने से छात्राएं दहशत में हैं। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Calcutta University Hostel

अधिकारी हॉस्टल को खाली करा रहे हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात गर्ल्स हॉस्टल के कमरा नंबर 17 में लोहे की बीम अचानक गिर गई।

बताया जा रहा है कि उस समय कमरे में एक-दो छात्राएं थीं। एक बेड खाली था। रात में उस बिस्तर पर लोहे की बीम गिर गई। दहशत का माहौल बन गया। छात्राएं लगभग पूरी रात जागकर बिताईं।

सूत्रों से पता चला है कि छात्राओं को निकालने की व्यवस्था की जा रही है। कहना है कि लंबे समय से छात्रावास में मरम्मत या रखरखाव का काम नहीं होने की वजह से लोहे की बीम टूटी है।

Share from here