पशु तस्करी मामले मे अनुब्रत मंडल की मुश्किलें कम होने का नाम नही के रही हैं। सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने आरोप पत्र में दावा किया है कि अनुव्रत मंडल सीधे तौर पर गौ तस्करी में शामिल है।
चार्जशीट में सीबीआई ने दावा किया है कि अनुव्रत मंडल का बॉडीगार्ड सहगल हुसैन गौ तस्करी में सहयोग करता था। सहगल व्यवसायी इनामुल हक से अनुव्रत के नाम से पैसे लेता था।