breaking news

CBI Raid – तृणमूल पार्षद, विधायक के घर सीबीआई की छापेमारी

बंगाल

CBI Raid – बिधाननगर नगर पालिका के राजारहाट मेयर परिषद देबराज चक्रवर्ती के घर पर भी सीबीआई ने छापेमारी की है।

सीबीआई देवराज के तेघरिया स्थित घर पहुँची। सीबीआई अधिकारियों के आने की खबर सुनकर घर वे आये। सूत्रों के मुताबिक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने छापेमारी की है।

देबराज चक्रवर्ती बिधाननगर नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 के तृणमूल पार्षद हैं।

इसके साथ ही डोमकल के तृणमूल विधायक जफीकुल इस्लाम के घर पर भी सीबीआई ने छापेमारी की। वहां भी सीबीआई भर्ती भ्रष्टाचार की जांच में पहुँची है।

Share from here