शिवसेना ने किया महाराष्ट्र की जनता का अपमान: चंद्रकांत पाटील

अन्य

मुंबई। महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि शिवसेना ने महाराष्ट्र की जनता का अपमान किया है। राज्य की जनता ने भाजपा व शिवसेना को सरकार बनाने के लिए जनादेश दिया है। इसी जनता का आदर करते हुए भाजपा ने आज देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में सरकार का गठन किया है।

चंद्रकांत पाटील ने पत्रकारों को बताया कि 24 अक्टूबर को मतगणना के बाद 29 अक्टूबर को भाजपा व शिवसेना की सरकार गठन के लिए बैठक आयोजित की गई थी लेकिन शिवसेना इस बैठक में शामिल नहीं हुई और कांग्रेस व राकांपा के साथ चर्चा करती रही। शिवसेना ने ढाई-ढाई साल का नया फार्मूला उछालकर राज्य में नया राजनीतिक पेंच उत्पन्न कर दिया था।

भाजपा नेता गिरीश महाजन ने कहा कि शपथग्रहण के समय राकांपा दल नेता अजीत पवार 15 विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे थे। अजीत पवार ने 54 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा है। महाजन ने दावा किया कि भाजपा के पास भाजपा के 105, राकांपा के 54 विधायकों सहित 160 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है।

Share from here