breaking news

Coochbehar – दिनहाटा में मतपेटी में लगाई आग

बंगाल

Coochbehar – पंचायत चुनाव में सुबह से ही हिंसा देखने को मिल रही है। दिनहाटा में वोटिंग बैलेट बॉक्स (मतपेटी) को तोड़ कर फेक दिया गया। सारे मतपत्र बाहर फेंक दिये गये और जला दिये गये। फिर मतपेटी को मैदान में फेंक दिया गया। घटना दिनहाटा के बूथ संख्या 130 की है। मतदान रुक गया है और कब शुरू होगा या नहीं होगा इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

Share from here