Copa America Final – अर्जेंटीना ने लगातार दूसरी बार कोपा अमेरिका का खिताब जीत लिया है। कोलंबिया के खिलाफ खिताबी मुकाबला निर्धारित समय तक 0-0 की बराबरी पर था।
Copa America Final
पहले एक्स्ट्रा हाफ में भी दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं। लेकिन 112वें मिनट में अर्जेंटीना के लिए लौटारो मार्टिनेज ने गोल कर दिया। अंत तक यह बढ़त कायम रही और मेसी की टीम 1-0 से जीतकर चैंपियन बनी।
अर्जेंटीना ने 16वीं बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है। 2021 में टीम ने ब्राजील को खिताबी मुकाबले में हराया था।
कोपा अमेरिका के फाइनल को लियोनेल मेसी पूरा नहीं खेल पाए। मैच के दूसरे हाफ में मेसी को पैर में चोट लगी। एंकल चोटिल होने के कारण मेसी को 66वें मिनट में मैदान से बाहर जाना पड़ा। रहे थे।