कोरोना लॉक डाउन – बड़ाबाजार थाना ने जरूरतमन्दो के लिए बढ़ाया मदद का हाथ

कोलकाता

कोरोना के कारण पूरे भारत में लॉकडाउन के दौरान जरूरत मन्दो की मदद के लिए चारो ओर से मदद के हाथ उठने लगे हैं। जो जितना सामर्थ्य है उतना या उससे कहीं अधिक कर रहा है।

इसी कड़ी में कोलकाता पुलिस का भी मानवीय चेहरा देखने को मिला। बड़ाबाजार थाना के पुलिस अधिकारी फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को दोनों समय खाना मुहैया करा रहे हैं। गाड़ी में खाने का पैकेट लेकर सुबह शाम सड़क पर निकल पड़ते है और जहाँ भी जरूरतमन्द को देखते हैं उसे बुलाकर ससम्मान खाने का पैकेट दे रहे हैं। पुलिसकर्मियों का यह चेहरा देखने वाले लोग इनकी भावना के कायल हो प्रशंसा कर रहे हैं।

Share from here