कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे के दौरान 10 और लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। मंगलवार को पीड़ितों की संख्या 110 से बढ़कर 120 पर पहुंच गई है। हालांकि इससे मरने वालों की संख्या अभी भी सात ही है।
मंगलवार शाम राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि 38,496 लोग राज्य सरकार की निगरानी में रह रहे हैं। 18,122 लोगों ने निगरानी पूरी की है। 2,395 लोगों को विभिन्न अस्पतालों के आइसोलेशन में रखा गया है। 1,956 लोग आइसोलेशन पूरा कर चुके हैं जबकि 439 लोग अस्पतालों में आइसोलेट किए गए हैं। अब तक 3081 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं।
