देश मे 24 घंटे में 38,074 नए संक्रमित, 42,033 हुए ठीक

देश

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 38,074 नए संक्रमित मामलों के साथ 448 नई मौतें दर्ज हुई हैं। अब देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 85,91,731 तक पहुंच गया है वहीं कुल मरनेवालों की संख्या 1,27,059 तक पहुंच गई है।

 

राहत वाली यह खबर है कि पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस 4,408 की कमी के बाद कुल एक्टिव मामले 5,05,265 तक पहुंच गए है। पिछले 24 घंटे में 42,033 मरीज ठीक हुए हैं। अब कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 79,59,406 तक पहुंच गई है।

Share from here