breaking news

Delhi Blast – दिल्ली ब्लास्ट से ठीक पहले का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, मास्क में दिखा शख्स, फरीदाबाद…

दिल्ली

Delhi Blast – राजधानी दिल्ली के लाल क़िला के पास सोमवार की शाम हुए धमाके में 8 लोगों की मौत हुई है और कई लोगों घायल होने जानकारी सामने आई है।

Delhi Blast

ब्लास्ट से कुछ ही देर पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक i20 कार को भीड़ वाले ट्रैफ़िक से गुजरते हुए दिखाई दे रही है।

कार में ड्राइविंग सीट पर जो शख्स बैठा नजर आ रहा है उसने काले रंग का मास्क पहन रखा है। बताया जा रहा है वही मोहम्म्द उमर है।

जांच एजेंसियां उसकी पहचान स्थापित करने के लिए तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी का उपयोग कर रही हैं।

जिस कार में धमाका हुआ, वह असल में मोहम्मद सलमान की थी, लेकिन उसने उसे नदीम को बेच दिया था।

इसके उसे फरीदाबाद के एक यूज्ड कार डीलर, रॉयल ज़ोन को बेच दिया। बाद में इसे तारिक ने खरीदा और फिर उमर ने ले लिया।

घटना के तार फरीदाबाद के आतंकी मॉड्यूल से जुड़े माने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस मॉड्यूल ने ही बम धमाके की साजिश रची थी।

Share from here