दिल्ली-एनसीआर में हो रही भारी बारिश, जगह-जगह जलभराव

दिल्ली

राजधानी दिल्ली में बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। एक तरफ जहां दिल्ली के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है वहीं, भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में जलजमाव मुसीबत बना है।

 

दिल्ली में भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव के कारण गाड़ियों की रफ्तार सुस्त पड़ी है। दिल्ली के आईटीओ इलाके में यातायात प्रभावित हुआ है।

 

आजाद मार्किट अंडरपास को पानी भरने के कारण बंद कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक आजाद मार्किट अंडरपास में 1.5 फीट तक पानी भर गया है। वहीं, जलभराव के कारण मिंटो ब्रिज पर भी वाहनों की आवाजाही प्रभावित है। इसके अलावा मूलचंद अंडरपास को भी बंद कर दिया गया है।

Share from here