breaking news

Doctor Birupaksha Biswas transfer – बर्दवान मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर बिरुपक्ष विश्वास का ट्रांसफर

बंगाल

Doctor Birupaksha Biswas transfer – आरजी कर की घटना के बाद अलग अलग कारणों के कारण एक के बाद एक कई डॉक्टरों और अधिकारियों के नाम सामने आए।

Doctor Birupaksha Biswas transfer

बर्दवान मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर बिरुपक्ष विश्वास भी उस सूची में थे। इस बार स्वास्थ्य विभाग ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है।

बिरुपक्ष को बर्दवान मेडिकल कॉलेज से हटाकर काकद्वीप भेज दिया गया है। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ था।

विरुपाक्ष का नाम उस ऑडियो से आया था दावा किया जा रहा है कि उस ऑडियो में आवाज विरुपाक्ष की है। ऑडियो की सत्यता की पुष्टि सनलाइट नहीं करता है।

ऑडियो में लगे आरोप का विरुपक्ष ने खंडन किया किया था। इसी बीच वायरल वीडियो में भी विरुपक्ष नजर आया था।

ऑडियो और वीडियो वायरल होने के बाद से विरुपाक्ष को हटाने की मांग उठ रही थी। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने अधिसूचना जारी कर डॉक्टर के तबादले का आदेश दिया।

Share from here