सनलाइट, कोलकाता। कोलकाता के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ नवरत्न भंसाली का 67 वर्ष की उम्र में बुधवार एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।
राजस्थान के बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ निवासी डॉ भंसाली महानगर के प्रतिष्ठित विशुद्धानन्द हॉस्पिटल से काफी समय से जुड़े हुए थे तथा लगभग 35 वर्षों से अपनी सेवा दे रहे थे।
ज्योतिष प्रभाकर डॉ राकेश व्यास ने बताया कि डॉ भंसाली इच्छा शक्ति और सेवा भाव के धनी थे और यही बात उनके लोकप्रियता के शिखर तक पहुंचने में अहम थी। डॉ भंसाली के निधन से हम सभी मर्माहत है।
योगाचार्य राजेश व्यास ने डॉ भंसाली के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि वे हमारे केवल चिकित्सक ही नहीं बल्कि अभिभावक भी थे, यह एक अपूरणीय क्षति है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं यह कष्ट सहने की क्षमता प्रदान करे।
डॉ भंसाली का अंतिम संस्कार उनके पारिवारिक सदस्यों द्वारा केवड़ातल्ला श्मशान घाट में किया गया।
