Durga puja 2023

Durga Puja 2023 – पंडाल निर्माण से मूर्ति बनाने तक का काम अंतिम चरण में

बंगाल
  • दुर्गोत्सव के उद्घाटन की तैयारियां हुई तेज
  • आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजक तैयार

सनलाइट, कोलकाता। नवरात्र के नजदीक आते ही दुर्गा पूजा (Durga puja 2023) की तैयारियां तेज हो गई है। पिछले कई दिनों से लगातार जारी बारिश का दौर थमने से दुर्गोत्सव के आयोजकों ने राहत की सांस ली और आयोजन को सफल बनाने के लिए बाकी बची तैयारियों को पूरा करने में जुट गए है।

Durga puja 2023 kumartuli

वहीं दुर्गा पूजा के समय को ध्यान में रखते हुए कुम्हारटुली के मूर्तिकारों ने भी मूर्तियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। कई दिनों की बारिश के दौरान मूर्तियों पर लगी मिट्टी के न सूखने से मूर्तिकार काफी परेशान थे।

मौसम साफ होते ही मिट्टी सूखने लगी और अब इन्हें अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Durga Puja 2023

एक मूर्ति बनाने वाले ने कहा कि बारिश के कारण मूर्तियां तैयार करने में कुछ देर हुई थी लेकिन अब कोई दिक्कत नहीं हो रही।

तकरीबन अस्सी प्रतिशत तक मूर्ति निर्माण का काम पूरा कर लिया गया है अब रंग तथा आवरण आदि का काम हो रहा है।

डिलीवरी की तारीख को प्राथमिकता के आधार पर भगवान गणेश, देवी दुर्गा, महिषासुर सहित अन्य प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Durga Puja 2023

उन्होंने बताया कि आयोजकों ने उद्घाटन की तिथि को ध्यान में रखते हुए आर्डर दी गई मूर्तियां अपनी अपनी सुविधानुसार ले जानी शरू कर दी है।

आमतौर जो आयोजक मूर्तियां लेने यहाँ आते हैं वे श्रृंगार तथा सजावट सम्बन्धित अन्य सामग्री की खरीददारी भी यही से करते है। इसे ध्यान में रखते हुए कुम्हार टोली में स्थानीय दुकानदारों ने मुकुट, नथ आदि श्रृंगार के सामानों के नए नए कलेक्शन का स्टॉक किया है।

Share