- रोहतक, झज्जर, सोनीपत समेत कई शहरों में महसूस हुए झटके
शुक्रवार की रात हरियाणा के करीब एक दर्जन जिलों में भूकंप के झटकों से लोग दहल गए। भूकंप की आहट होते ही लोग घरों को छोड़कर सड़कों पर आ गए। काफी समय तक लोग खुले मैदान में रहे। इसके साथ ही दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
शुक्रवार की रात 9.08 बजे हरियाणा में भूकंप आया। जिसकी तीव्रता 4.6 आंकी गई है। भूकंप का केंद्र बिंदु रोहतक होने के कारण आसपास के इलाकों गोहाना, सांपला, बहादुरगढ़, झज्जर आदि में लोगो को भूकंप का अधिक अहसास हुआ। कही पर भी जान माल के नुकसान का समाचार नही है।
रोहतक व आसपास के इलाकों में तो लोग सड़कों पर निकल आये। रोहतक के अलावा गुरुग्राम, पानीपत, सोनीपत, भिवानी, चरखी दादरी समेत करीब एक दर्जन जिलों में भूकंप के कारण लोग सड़कों पर आ गए। काफी समय तक भूकंप को लेकर चर्चाओं का दौर जारी रहा।